नई दिल्ली: 'जग्गा जासूस' और 'बर्फी' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग बासु ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी. इसका टाइटल अभी नहीं बताया गया है. इस फिल्म में 'दंगल' गर्ल फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा साथ नज़र आएंगी. इसके अलावा अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और पकंज त्रिपाठी भी इस फिल्म में एक्टिंग करते दिखेंगे.


आज सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का ऐलान किया गया. फिल्म के बारे में बताया है कि इस चार कहांनियां दिखाई जाएंगी.





इस फिल्म के कुछ सीक्वेंस अनुराग बासु पहले ही कोलकाता में अभिषेक बच्चन के साथ शूट कर चुके हैं. हाल ही में अनुराग ने राजकुमार और फातिमा के साथ भी भोपाल में फिल्म शूट की है. बाकी सितारे जल्द ही अपनी शूटिंग शुरु करेंगे.


Koffee With Karan : श्वेता ने किया खुलासा, पैपराजी पर क्यों गुस्सा होती हैं जया बच्चन


इस फिल्म में कौन सा एक्टर क्या रोल प्ले करने वाला है इस में जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ये बताया गया है कि इसमें हर सितारा कुछ नया करता दिखेगा.


अनुराग बासु ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ''मैं न्यू जेनेरेशन के इन टैलेंटेड एक्ट्रर्स के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं हालांकि म्यूजिक के लिए मैंने अपने पुराने दोस्त प्रीतम को चुना है.''



इस फिल्म को भूषण कुमार को-प्रोड्यूस करेंगे. भूषण कुमार ने कहा, ''अनुराग के स्टोरी टेलिंग का तरीका शानदार है और अपनी फिल्मों में वो पर्दे पर जादू बिखेरते हैं. मैं खुश हूं कि हम दोनों साथ काम कर रहे हैं. स्क्रिप्ट और शूटिंग प्रोसेस में है. मैं अनुराग के साथ और काम करने की योजना बना रहा हूं.''


आपको बता दें कि पिछले साल फातिमा की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' रिलीज हुई जो फ्लॉप हो गई. वहीं सान्या मल्होत्रा के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा है. उनकी फिल्म 'बधाई हो' को खूब पसंद भी किया गया और कमाई भी की. अभिषेक बच्चन फिल्म 'मनमर्जियां' में नज़र आए. राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' हिट रही. पंकज त्रिपाठी फिल्मों के अलावा 'मिर्जापुर' जैसी सीरिज में भी दिखे. 2017 में आदित्य रॉय कपूर फिल्म 'ओके जानू' में नज़र आए थे जो फ्लॉप हो गई. इस फिल्म के अलावा आदित्य 'सड़क' और 'कलंक' में भी दिखेंगे जिसकी शूटिंग वो काफी समय से कर रहे हैं.


ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.