नई दिल्ली: भारतीय फिल्म जगत की बेहद चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक हुई मौत की खबर ने उनके चाहने वालों को शनिवार देर सदमा दे गई. भारत में श्रीदेवी की मौत का पहली खबर रविवार की आधी रात को आई और उसके बाद लोगों में उनकी मौत के बारे में जानने को लेकर बेचैनी शुरू हो गई. लोग अभी उनींदी आखों में ही थे कि श्रीदेवी की मौत की खबर ने उन्हें झंकझोर दिया. लोग इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. इसके लिए लोगों ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन 'गूगल' का सहारा लिया.



रविवार को दोपहर 12 बजे तक गूगल सर्च में 'Sridevi/श्रीदेवी' के नाम से सर्च किए जाने वाले टैग्स का आंकड़ा 10 लाख तक था. दिन बीतते-बीतते कबीर 4 बजे तक श्रीदेवी को गूगल पर सर्च किए जाने का अंकड़ा 50 लाख को पार कर गया. शाम छह बजे तक करीब 1 करोड़ से भी अधिक बार गूगल पर श्रीदेवी को सर्च किया जा चुका था.


दक्षिण भारत से ताल्लुक रखने वाली श्रीदेवी को साउथ के लोगों ने गूलल पर उन्हें ढूंढने में खासी दिलचस्पी दिखाई. जिनमें कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा के लोग आगे थे. वहीं उत्तर भारत में हिन्दी पट्टी के लोगों ने श्रीदेवी को सर्च करने के लिए गूगल का खास सहारा नहीं लिया.


इसके अवाला लोगों ने श्रीदेवी की मौत की वजह, जिसकी (मोहित मारवाह) शादी में वह शरीक होने दुबई गई थीं उनका नाम, श्रीदेवी की फिल्मों और उन से जुड़ी वीडियो को गूगल पर सर्च करने में दिलचस्पी दिखाई.


श्रीदेवी से जु़ड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


मनमोहन शेट्टी की बर्थडे पार्टी अटेंड करने के लिए श्रीदेवी को अकेले छोड़ दुबई से मुंबई वापस लौटे थे बोनी कपूर

श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही अनिल कपूर के घर पहुंचे दोस्त और रिश्तेदार

UAE के अखबार खलीज टाइम्स का दावा, ‘बाथटब में बेसुध गिरी पड़ी हुई थीं श्रीदेवी’

मरने से पहले श्रीदेवी ने जाहिर की थी ये इच्छा, आखिरी ख्वाहिश पूरी करने में लगा परिवार

डांस के चक्कर में एक्टर बन गई थी श्रीदेवी, ये हैं उनके बेस्ट डांस Songs

अर्जुन और जाह्न्वी के बीच ये कैसा संयोग, पहली फिल्म आने से पहले हुआ मां का निधन