नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद हुए विवाद पर बोले अक्षय, मुझे 26 साल बाद मिला है, अगर वो भी आपका मन करे तो ले लो!
मुंबई: हाल ही में फिल्म 'रुस्तम' के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद हुए विवाद पर अक्षय कुमार ने एबीपी न्यूज़ द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ''मैं पिछले 25 साल से देख रहा हूं कि जब भी कोई जीतता है, तो उसपर चर्चा होती है. हमेशा कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर देता है. ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है... इसको नहीं मिलना चाहिए, उसको मिलना चाहिए... ठीक है, मुझे 26 साल बाद मिला है, अगर वो भी आपका मन करे तो ले लो!"
अक्षय कुमार ने पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पकड़े गए और अब सजायाफ्ता भारत के पूर्व नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव से जुड़े सवाल पर किसी भी तरह की कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया.
सोनू निगम द्वारा अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर आपत्ति उठाए जाने के सवाल को भी अक्षय कुमार ने अनसुना और नजरांदाज कर दिया.
अक्षय कुमार ने मुम्बई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर रमाकांत पांडा के साथ मिलकर मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के फाइटर्स और स्टंटमैन्स के लिए मेडिकल ऐंड हेल्थ इंश्योरेन्स मुहैया कराने की स्कीम का ऐलान किया. अक्षय ने इस मौके पर फिल्मों में स्टंट करने वाले स्टंटमैन्स की खूब प्रशंसा की और इनपर हमेशा रहने वाले जान के जोखिम पर विस्तार से चर्चा की. अक्षय ने इन्हें हर तरह की मदद मुहैया कराने की बात भी कही.
अक्षय ने पिछले 26 सालों में किसी भी तरह के स्टंट को परफॉर्म करने के दौरान किसी भी तरह की चोट नहीं लगने की बात की और इसका पूरा श्रेय उन्होंने अपनी सभी फिल्मों के स्टंट कोरियोग्राफर्स को दिया.