मुम्बई: सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेहद करीबी दोस्त और उनके साथ मिलकर कई फिल्में प्रोड्यूस करनेवाले और सिनेयुग एंटरटेनमेंट के को-ऑनर करीम मोरानी भी कोरोना से मुक्त हो कर आज रात घर लौट आये हैं. उनके भाई मोहम्मद मोरानी ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात कर उनके ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंचने की जानकारी दी. ग़ौरतलब है कि उनकी दोनों बेटी भी पहले कोरोना वायरस को मात दे चुकी हैं. अस्पताल से लौटे करीम मोरानी ने कहा कि भगवान की दया से दो बार नेगेटिव टेस्ट आने के बाद मैं आज अपने घर पर वापस लौट आया हूं.
उनकी दोनों बेटियों शजा और जोया मोरानी को भी कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. दोनों को ही मुम्बई के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया था. इलाज कराने के बाद इसी हफ्ते दोनों बहनों को छुट्टी दे दी गयी थी. शजा मोरानी मार्च की शुरुआत में श्रीलंका से लौटी थीं. वहीं उनकी बहन अभिनेत्री जोया मार्च महीने के मध्य में राजस्थान से लौटीं थीं.
05 अप्रैल को कोराना वायरस के लक्षण पाये जाने के बाद शजा को मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इसी बीमारी से ग्रसित होने के बाद जोया को 07 अप्रैल को मुम्बई के ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इसके अगले ही दिन करीम मोरानी के भी कोराना पॉजिटिव होने की खबर मिली थी. करीम को नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
अब लगातार दो टेस्ट नेगेटिव आने के बाद करीम मोरानी को भी अस्पताल से घर जाने दिया गया है. मगर उन्हें अपनी दोनों बेटियों की तरह ही 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन रहना पड़ेगा. उन्होंने घर पहुंचने पर एबीपी न्यूज से बात की और कहा कि नानावटी में मैं बहुत आरामदायक तरीके से रह रहा था. जहां रहने के दौरान मुझमें किसी तरह के लक्षण नहीं पाये गये थे. आप सभी की दुआओं से अब मैं वापस लौट आ आया हूं और अब मैं अपने घर के कमरे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहूंगा. अपने घर लौटना मेरी लिए बहुत बड़ी राहत की बात है. आप सभी की दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया
आप को याद दिला दें कि करीम मोरानी अपने भाई अली मोरानी और मोहम्मद मोरानी के साथ साझेदारी में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी सिनेयुग एंटरटेनमेंट चलाते हैं और वे सालों से शाहरुख खान के बेहद करीबी दोस्त हैं. उन्होंने शाहरुख खान स्टारर 'रा.वन, 'चैन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' दिलवाले' जैसी फिल्में भी को-प्रोड्यूस प्रोड्यूस की हैं.
इनके अलावा सिनेयुग ने 'अर्जुन', 'योद्धा' 'दामिनी', 'राजा हिंदुस्तानी', 'दम' जैसी हिट और चर्चित फिल्मों का भी निर्माण किया है. सिनेयुग देश-विदेश में भव्य स्टेज और अवॉर्ड शोज़ के आयोजन करने के लिए जानी जाती है, जिनमें से कई बड़े-बड़े शोज में शाहरुख खान ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
यहां पढ़ें
अमिताभ बच्चन से फैन ने पूछा, आप कभी प्रधानमंत्री बनना चाहते थे? उन्होंने कहा- यार शुभ शुभ बोलो