फिल्ममेकर करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कई एक्टर को सुपरस्टार बनाने के पीछे करण जौहर का हाथ रहा है. करण जौहर ने अपनी फिल्मों से हिंदी सिनेमा जगत को एक नए दौर में ला दिया है. हीरो फिल्म के क्लाइमेक्स में एक्शन नहीं बल्कि रोते हुए दिखाई देने लगा है तो इसके पीछे कहीं ना कहीं करण जौहर का एक्सपेरिमेंट रहा है. हाल ही में फिल्ममेकर ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है.
करण जौहर ने समिट के दौरान ट्रोलिंग के सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा, इमोशनली बात करें तो, 'वह समय मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल समय रहा है क्योंकि हमें सिर्फ उस जगह नहीं लाया गया बल्कि हमने उसपर रिएक्ट भी किया. हम उन लोगों की बात करने लगे जो संख्या में बहुत कम हैं... हम उनकी बातों को दिल पर लेने लग गए.' फिल्ममेकर ने कहा, 'उनका (ट्रोल्स) कोई चेहरा नहीं है, उनका कोई नाम नहीं है, वह आपको ट्रोल कर रहे हैं, वह सबसे ज्यादा निर्दयी बातें कर रहे हैं...आपको पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बदनाम कर रहे हैं लेकिन हम यह सब देखते हैं. हम प्यार नहीं देखते हैं...हम अचानक वो प्यार देखना बंद कर देते हैं जो बड़ी संख्या में है.'
करण जौहर ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा, 'हम खुद बुरे पर रिएक्ट करना चुनते हैं. मैंने खुद विश्लेषण किया कि मैं क्यों दुखी हूं उन लोगों पर जिनका कोई चेहरा और नाम नहीं है, मुझे उनसे फर्क नहीं पड़ना चाहिए उनपर ध्यान नहीं देना चाहिए. बल्कि उस प्यार के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए जो मुझे मिला है जो बड़ी संख्या में है.' करण जौहर ने कहा, 'मैंने यही करना शुरू किया, मैंने सराहना और शुक्रगुजार होना शुरू किया जो रास्ते में आ रहा है उसके लिए और जो भी नकारात्मक है...उनसे उनका कर्मा उन्हें देख लेगा...'
पर्दे पर रोमांस लेकिन रियल लाइफ में एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते टीवी के ये फेवरेट कपल
नाक में नथ पहन पानी में भीगती दिखी टीवी की ये खूबसूरत हसीना, तस्वीरें देख हो जाएंगे दीवाना!