ABP Ideas of India: मुंबई की लोकल पकड़ी...बाइक पर लिफ्ट ली, इस तरह एबीपी के समिट में पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
ABP Ideas of India Summit 2022 Day 2: एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हिस्सा लिया. एक्टर ने समिट पर पहुंचने से लेकर बॉलीवुड के नेपोटिज्म तक पर बात की.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी भी तरह की इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं. नवाजुद्दीन ने अपनी फिल्मों से लेकर अपनी पर्सनैलिटी तक से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. नवाजुद्दीन की अदाकारी के लाखों फैंस हैं, उनके हर किरदार ने दर्शकों का दिल लुभाया है, फिर चाहे वह गणेश गायतोंडे का हो या फिर मंटो का. एक्टर की बहुमुखी प्रतिभा ने हर किसी को चौंका दिया है. सालों इंडस्ट्री में मेहनत करने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आज वह सफलता का मुकाम हासिल है, जिसके वह हकदार हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में अपने कई किस्से शेयर किए हैं. जिसमें से एक उनके समिट तक पहुंचने का ही रहा है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, 'वह आइडियाज ऑफ इंडिया समिट तक मुंबई की लोकल ट्रेन पकड़कर पहुंचे थे.' दरअसल, एक्टर मुंबई के मीरा रोड इलाके में शूटिंग कर रहे थे, और जहां समिट आयोजित किया गया था वहां गाड़ी से पहुंचने के लिए उन्हें काफी समय लग जाता तो उन्होंने पहले मुंबई लोकल ट्रेन में सफर किया और फिर एक बाइक वाले से लिफ्ट लेकर समिट तक पहुंचे.
Ideas Of India | मुझे नॉन एक्टर्स के साथ काम करने में मजा आता है-नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी#ABPIdeasOfIndia में @awasthis के साथ @Nawazuddin_S
— ABP News (@ABPNews) March 26, 2022
Watch Live : https://t.co/LnjcMb03tr#OpenMinds #NawazuddinSiddiqui #TheKashmirFiles pic.twitter.com/clByfvioPH
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, 'वह सिर पर साफा बांधे हुए थे, आंखों पर चश्मा और मुंह पर मास्क लगाए हुए थे, इसलिए उन्हें ट्रेन में भी किसी ने पहचाना नहीं. एक्टर ने बताया, जब वह स्टेशन पर खड़े थे तो उन्हें एहसास हुआ, वह वही हैं. उनका स्ट्रेस भी कम हो गया, और उन्हें लगा कुछ भी बिगड़ा नहीं है.'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इसी कमिटमेंट और काम करने के स्टाइल पर फैंस फिदा होते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने समिट के दौरान बात करते हुए कहा, वह अपने काम को लेकर खूब जिद्दी हैं और यही जिद्दीपन उनसे हर काम समय पर करवा देता है. एक्टर ने कहा, अगर जिद्दीपन होता है तो व्यक्ति स्किल्स सीखता जाता है.
ABP Ideas of India: करण जौहर ने ट्रोलिंग पर दिया बड़ा बयान, बोले- 'उनका कर्मा उन्हें देख लेगा'
What! शमिता शेट्टी को अपनी गर्लफ्रेंड नहीं मानते राकेश बापट? रिलेशनशिप पर दिया ये बयान