VIDEO: महावीर सिंह फोगट और गीता-बबीता को कैसी लगी आमिर खान की 'दंगल', जानें
![VIDEO: महावीर सिंह फोगट और गीता-बबीता को कैसी लगी आमिर खान की 'दंगल', जानें Abp News Takes Interview Of Mahavir Singh Phogat And His Family VIDEO: महावीर सिंह फोगट और गीता-बबीता को कैसी लगी आमिर खान की 'दंगल', जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24053525/geeta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ रिलीज हो गई है. फिल्म को हर तरफ से मिल रही तारीफों से ये साफ है कि एक बार फिर से आमिर खान दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों के दिल को भी जीतने में कामयाब रहे हैं.
फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है और आमिर खान ने महावीर सिंह की भूमिका को परदे पर जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है. एबीपी न्यूज ने महावीर सिंह और उनके परिवार से बात की और जानने की कोशिश की कि उनको आमिर खान की ये फिल्म कैसी लगी. आमिर ने फोगट फैमिली के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. जिसके बाद एबीपी न्यूज ने उनसे बातचीत की.
इस खास बातचीत में महावीर फोगट ने बताया, “आमिर खान ने इस कहानी पर फिल्म बनाई जिससे सारी दुनिया ये बात जान सकेगी कि मैंने अपनी बेटियों को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कितनी मेहनत की है.” आगे उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म की शूटिंग देखी है. आमिर ने इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत की है. गीता और बबीता का किरदार निभाने वाली दोनों लड़कियों ने भी बहुत मेहनत की. मैं आमिर और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं. इस फिल्म के बनने से काफी खुशी हो रही है.”
महावीर फोगट की पत्नी ने कहा, “साक्षी ने मेरा किरदार बहुत बढ़ियां निभाया है. आमिर के फिल्म बनाने से अब दुनिया हमारी सच्चाई जान सकेगी.”
गीता का कहना है कि वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, “लोग हमारे चेहरे नहीं पचानते थे. कुछ लोग नाम से जानते थे. लोग फोगट सिस्टर्स के नाम से जानते थे. अब लोग जान पाएंगे कि हम रियल में हैं कौन.”
इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने बबीता का किरदार निभाया है. जिसपर बबीता ने कहा कि, “पहली बार देखने पर समझ नहीं आया कि ये निभा पाएंगी या नहीं पर जब इनकी ट्रेनिंग, रेसलिंग मूव्स देखे, तो लगा कि इनसे बेहतर कोई और नहीं कर सकता.”
यहां देखें- महावीर सिंह फोगट और उनके परिवार से एबीपी न्यूज़ की खास बातचीत
संबंधित खबरें-
मूवी रिव्यू: बेटियों पर बनीं 'धाकड़' फिल्म है आमिर खान की 'दंगल' खुद सलमान खान ने कहा- 'सुल्तान' से बेहतर फिल्म है आमिर खान की 'दंगल' पांच वजहें जो आमिर खान की 'दंगल' को सलमान की 'सुल्तान' से अलग है बनाती हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)