Annual Function में अबराम का स्टेज परफोर्मेंस देख, झूम उठे ऑडियंस में बैठे शाहरुख और सुहाना
यूं तो शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम की कई अदाएं आपने देखी होंगी लेकिन स्कूल के एनुअल फंक्शन में उनका डांस अब तक का सबसे खास अंदाज है.
![Annual Function में अबराम का स्टेज परफोर्मेंस देख, झूम उठे ऑडियंस में बैठे शाहरुख और सुहाना abram aishwarya shah rukh abhishek and hritik dance at annual function in ambani school Annual Function में अबराम का स्टेज परफोर्मेंस देख, झूम उठे ऑडियंस में बैठे शाहरुख और सुहाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/17200239/abram.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्टार किड्स की लोकप्रिता इन दिनों सुपरस्टार्स से भी कहीं ज्यादा है. ऐसे में हाल ही में धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन हुआ था जिसमें स्टार्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे ऐसे में सबसे ज्यादा स्पेशल रहा इन बच्चों का स्टेज परफॉर्मेंस.
यूं तो शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम की कई अदाएं आपने देखी होंगी लेकिन स्कूल के एनुअल फंक्शन में उनका डांस अब तक का सबसे खास अंदाज है. इस वीडियो में अबराम एनुअल फंक्शन में काफी सारे बच्चों के साथ स्टेज पर अंग्रेजी गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं
इतना ही नहीं वीडियो में सबसे ज्यादा खास वो लम्हा भी दिखाया गया है कि कैसे बेटे को स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्म करते देख ऑडियंस में बेठै शाहरुख और सुहाना खुशी से झूम उठे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)