मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कहा है कि उनका चार वर्षीय बेटा अबराम मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपना दादा समझता है. अमिताभ ने रविवार को अपनी पोती अराध्या के छठे जन्मदिवस की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थीं. ये तस्वीरें अबराम की थी जिनके लिए बिग बी ने बर्थडे पार्टी में 'बुढ़िया के बाल' (Suger Candy ) बनवाई. उसी की तस्वीरें बिग बी ने शेयर कीं और लिखा, ''इनसे मिलेए ,, ये हैं Jr Shahrukh, अबराम, इनको आराध्या की पार्टी में चाहिए था , 'buddhi ka baal' खाने के लिए, तो हम उन्हें ले गए जहाँ वो बन रहा था, और इंतज़ार किया जब तक वो बन नहीं जाता, और जब बन के निकला तो चेहरा देखिए उनका,, अद्भुत !! hahahahahaa !!




इन्हीं तस्वीरों के जवाब में शाहरुख ट्वीट किया, "धन्यवाद सर. यह वह पल है, जो इसे अच्छा लगता है. वैसे जब भी वह आपको टीवी पर देखता है आपको मेरा 'पापा' समझता है."



इसके अलावा अमिताभ ने आराध्या के केक कटने के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में आराध्या अपनी दादी जया को केट खिलाती नज़र आ रही हैं.



आपको बता दें कि बीते शनिवार आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी का भव्य आयोजन किया गया था. इस पार्टी में बॉलीवुड के नामी गिरामी सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे. इस पार्टी में शाहरूख खान बेटे अबराम को लेकर पहुंचे थे, तो आमिर खान बेटे आजाद के साथ पहुंचे थे. इनके अलावा भी कई नामी गिरामी सितारे बच्चों के साथ पहुंचे.