मुंबई: टॉम क्रूज की फिल्म ‘द ममी’ का ट्रेलर जारी हो चुका है लेकिन शाहरूख खान की पत्नी गौरी और उनके छोटे बेटे अबराम का अपना एक अलग ही ‘मम्मी’ पल है. इंटिरियर डिजाइनर गौरी ने ट्विटर पर अबराम और खुद की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह खुद को ‘ममी’ की तरह पेपर से लपेटे हुए दिख रही हैं और अपने बेटे अबराम को चूम रही हैं.





उन्होंने इस फोटो का शीषर्क दिया है, ‘‘ऐसा पल जब आपको अच्छी मम्मी होने के लिए प्रशंसा मिलती है.’’

अबराम मशहूर स्टार किड हैं. अभिनेता शाहरख खान और गौरी खान हमेशा अपने छोटे बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.