बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करन जौहर के टेरिस की ये तस्वीर है जिसे गौरी ने खुद डिजाइन किया है. अबराम के साथ ये तस्वीर करन जौहर ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है. करन जौहर ने लिखा है, 'क्यूट अबराम में पोज देने के मामले में किसी स्टार से कम नहीं हैं. वो टैलेंटेड और खूबसूरत मां से भी इसे चुरा रहे हैं.'
कुछ दिनों पहले गौरी ने अबराम के साथ एक और तस्वीर पोस्ट की थी. यहां देखिए-
आपको बता दें कि गौरी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उन्होंने करन जौहर के टेरिस को डिजाइन करने की बात कही है.
गौरी ने बताया है कि करन के टरिस का व्यू बहुत ही लुभावना है और साथ ही करन को थैंक्यू भी कहा है.
इसके अलावा करन जौहर ने दोनों बच्चों रूही और यश का कमरा भी गौरी ने ही डिजाइन किया है. जिसके लिए कुछ दिनों पहले करन ने उन्होंने धन्यवाद दिया था.
आपको बता दें कि जहां शाहरूख खान बॉलीवुड में बादशाहत कायम किए हुए हैं तो वहीं गौरी भी इंटिरियर डिजाइनर हैं और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के डिजाइन का काम करती हैं. कुछ दिनों पहले रनबीर कूपर का नया घर भी गौरी ने ही डिजाइन किया था.