नई दिल्लीः बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने हाल ही में 2020 के लिए अपना कैलेंडर रिलीज किया था. इसमें अभिनेत्री कियारा आडवाणी के फोटो को लेकर डब्बू रत्नानी सवालों के घेरे में आ गए थे. डब्बू रत्नानी पर इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बर्श की फोटो से आइडिया चोरी करने का आरोप लग रहा था. इस पर डब्बू रत्नानी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.


फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने किसी का आइडिया चोरी नहीं किया है. डब्बू ने बताया कि 2002 में आए उनके कैलेंडर में उन्होंने पहले ही अभिनेत्री तब्बू के साथ फोटोशूट किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फोटो को 2001 में लिया गया था. जिसे 2002 के कैलेंडर में रिलीज किया गया था. इसके साथ ही डब्बू का कहना है कि अगर वो अपना कैमरा दोबारा इस्तमाल कर सकते हैं, तो फोटो के आइडिया को भी दोबारा इस्तमाल कर सकते हैं.








बता दें कि इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बर्श की फोटो के साथ कियारा आडवाणी के पोज की तुलना की जा रही थी. वहीं डब्बू रत्नानी के 2020 कैलेंडर के लिए टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, वरुण धवन और सनी लियोनी समेत कई स्टार्स ने फोटोशूट करवाया था.