सुशांत के स्टाफ को बदलने के आरोप पर रिया की सफाई, कहा- बहन प्रियंका ने...
रिया चक्रवर्ती ने कई आरोपों पर पहली बार अपना पक्ष रखा. इनमें से ही एक आरोप था कि रिया ने सुशांत के स्टाफ को बदल दिया था और अपनी मर्जी से लोगों को काम पर रखा था.
![सुशांत के स्टाफ को बदलने के आरोप पर रिया की सफाई, कहा- बहन प्रियंका ने... Accused Rhea Chakraborty claims that Sushant's sister priyanka singh hired samuel miranda सुशांत के स्टाफ को बदलने के आरोप पर रिया की सफाई, कहा- बहन प्रियंका ने...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/23164320/sushant_rhea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी बनाई गई उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने पहली बार पूरे मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. रिया ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद पर लगे तमाम आरोपों पर सफाई पेश की और साथ ही कई चौंकाने वाले दावे भी किए. रिया ने साथ ही ये भी बताया कि सुशांत के निजी स्टाफ को रखने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी, जबकि सिद्धार्थ पीठानी को सुशांत पहले से ही जानते थे.
एक निजी चैनल के इंटरव्यू में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने कई आरोपों पर पहली बार अपना पक्ष रखा. इनमें से ही एक आरोप था कि रिया ने सुशांत के स्टाफ को बदल दिया था और अपनी मर्जी से लोगों को काम पर रखा था.
सुशांत की बहन ने किया था मिरांडा को हायर
रिया ने कहा कि उन्होंने सुशांत के किसी भी स्टाफ का रखने या उसे निकालने का काम नहीं किया. इसमें सबसे खास नाम है सैमुअल मिरांडा का. रिया ने कहा सैमुअल को उन्होंने नहीं, बल्कि सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने हायर किया था.
वहीं, इस मामले में संदेह के घेरे में चल रहे सुशांत के दोस्त और उनके साथ एक ही फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पीठानी ने सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है. रिया ने सिद्धार्थ पर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सुशांत उनसे मिलने के पहले से ही सिद्धार्थ को जानते थे.
रिया ने इसके अलावा भी कई आरोपों पर अपनी बात रखी और कहा कि उन पर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही सभी जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही हैं, क्योंकि वह भी इस पूरे मामले की सच्चाई जानना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत मामला: रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद अंकिता लोखंडे ने दिया ये जवाब, पढ़ें
SSR Case: सुशांत की स्वर्गीय मां भी थी मानसिक बीमारी से पीड़ित, रिया चक्रवर्ती का खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)