मुंबई:  मशहूर शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर अब हमारे बीच नहीं रही. कल रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो 84 साल की थीं. कल रात करीब 9.30 बजे देश की जानीमानी शास्त्रीय संगीत गायिका किशोरी अमोनकर का मुंबई में निधन हो गया. वो जयपुर घराने की थीँ.


10 अप्रैल 1932 को मुंबई में जन्मीं किशोरी अमोनकर को हिंदुस्तानी संगीत की चोटी की गायिकाओं में से एक माना जाता है. ख्याल, ठुमरी और भजनों को शास्त्रीय संगीत से सराबोर करने वाली किशोरी अमोनकर ने अपनी माता मोघूबाई कुर्दिकर से संगीत की शिक्षा हासिल की थीं जो खुद एक बहुत मशहूर गायिका थीं.



उनके निधन पर भारत रत्न और मशहूर बॉलीवुड गायिका लता मंगेशकर ने दुख जताते हुए लिखा, ‘’वो एक असाधारण गायिका थीं. उनके जाने से शास्त्रीय संगीत जगत की बहुत हानि हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’


शास्त्रीय संगीत में उनके योगदान को देखते हुए किशोरी अमोनकर को 1987 में पद्म भूषण और साल 2002 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.