(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कल्कि' के मेकर्स को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने थमाया लीगल नोटिस, लगाए धार्मिक तथ्यों और किताबों से छेड़छाड़ करने के आरोप
Acharya Pramod Krishnam On Kalki 2898 AD: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स को लीगल नोटिस थमाया है. उन्होंने कहा कि फिल्म में धार्मिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है.
Acharya Pramod Krishnam On Kalki 2898 AD: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' अब भी सिनेमाघरों में धुआंधार नोट छाप रही है. इस फिल्म ने भारत में 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड भी कल्कि दमदार प्रदर्शन कर रही है.
'कल्कि' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. फिल्म अब भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. इसमें कई पौराणिक पात्र भी देखने को मिले है. फिल्म शानदार कमाई करके ब्लॉकबस्टर का तमगा पा चुकी है. लेकिन अब कांग्रेस के पूर्व नेता और श्री कल्कि धाम, (संभल, उत्तर प्रदेश) के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मेकर्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है.
मेकर्स को थमाया लीगल नोटिस
View this post on Instagram
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि फिल्म पर आपत्ति जताई है. उन्होंने मेकर्स पर धर्मिक तथ्यों और धार्मिक किताबों से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए मेकर्स को लीगल नोटिस थमाया है. उनका कहना है कि इस फिल्म में धार्मिक तथ्यों को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने मेकर्स से गलत चित्रण को बंद करने की अपील भी की है.
'भगवान कल्कि की मूल अवधारणा बदल दी'
शास्त्रों के अनुसार भगवान कल्कि श्री विष्णु के दसवें अवतार हैं. उन्हीं से संबंधित यह फिल्म है. आचार्य प्रमोद ने 'कल्कि' के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेकर्स ने भगवान कल्कि की अवधारणा ही बदल दी. भगवान को गलत तरीके से फिल्म में चित्रित किया गया है. आधे अधूरे तथ्यों और धार्मिक ग्रंथों की छेड़छाड़ के साथ ये फिल्म बनाई गई है. आचार्य इस बात से बेहद नाराज है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म से कट्टर हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
तमाम तथ्यों के साथ हुई छेड़छाड़
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जो लीगल नोटिस 'कल्कि' के मेकर्स को थमाया है उसमें विस्तार से सब कुछ बताया गया है. इसमें कई तथ्यों के साथ छेड़छड़ करने का दावा किया गया है. नोटिस में श्रीमद भगवद गीता के श्लोकों को दर्शाकर मेकर्स को उनकी गलती से अवगत कराया गया है.