Tik Tok स्टार बनीं छपाक की असली 'मालती' लक्ष्मी अग्रवाल
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फिल्म छपाक के प्रमोशन के साथ ही टिक टॉक पर डेब्यू किया था. उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ वीडियो बनाकर शेयर की थी, जिसके बाद लक्ष्मी के फॉलअर्स बढ़ गए हैं.
मुंबई: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की मालती यानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल अब सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर उनको फॉलो करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूजर्स टिक टॉक पर उनकी वीडियो को खूब पसंद कर रहे है.
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल टिक टॉक पर छा गईं हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए टिक टॉक पर वीडियो बनाकर शेयर की थी. जिसमें वो लक्ष्मी अग्रवाल के साथ पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं. इस वीडियो को जमकर लाइक्स मिले और यूजर्स ने इसे खूब शेयर किया.
वहीं दीपिका और लक्ष्मी ने 'नागिन नागिन' गाने पर भी डांस कर वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की. छपाक के प्रमोशन के बाद लक्ष्मी के टिक टॉक फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं और यूजर्स उनकी वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. जिन पर 15 साल की उम्र में एसिड से हमला किया गया था. लक्ष्मी ने बाद में स्टॉप एसिड सेल कैंपेन चलाया. इसके लिए उन्हें 2014 में अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा एक्टर विक्रांत मैसी लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर और सोशल वर्कर आलोक दीक्षित का किरदार निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Box Office: दो दिनों में 'तानाजी' का कलेक्शन 'छपाक' से तीन गुना से भी ज्यादा , देखिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट फैंस के बीच घिरे तैमूर ने पापा की गोद से लगाई 'Mumma' करीना को आवाज, वीडियो वायरल