एक ऑनलाइन ब्यूटी स्टोर के लिए एक अभियान वीडियो में एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने संदेश देते हुए कहा है कि उन्हें मेकअप परिभाषित नहीं करता है. बॉलीवुड की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छपाक लक्ष्मी के जीवन से ही प्रेरित है.


नायका का अभियान हैशटैग व्हाट मेक्स यू ब्यूटीफुल के एक वीडियो में लक्ष्मी दिखाई देती हैं. शुरुआत में वह तैयार होती और मैक-अप करती नजर आती हैं. यह बीच में रुकता है और इसमें कहा जाता है कि लक्ष्मी खुद को मेकअप से परिभाषित नहीं करती हैं और वह ऐसे ही इस दुनिया में रहना चाहती है, जहां 'खूबसूरत' दिखने पर बहुत अधिक जोर दिया जाता है.





ब्रांड ने अपने बयान में कहा, "जिन शारीरिक अपेक्षाओं के साथ हम सौंदर्य के मानकों का उपयोग करते हैं, वे कभी-कभी समाप्त हो जाती हैं. महिलाएं कई बार अंत में अपने बारे में भयानक महसूस करती नजर आती हैं, जहां वह फिल्टर और सोशल मीडिया परफेक्शन की एक ऐसी दुनिया से घिरी हैं और जहां वे कभी नहीं रह सकती हैं."





आपको बता दें कि लक्ष्मी अग्रवाल पर हुए एसिड अटैक पर हाल ही में मेघना गुलजार ने फिल्म 'छपाक' बनाई है. इस फिल्म में लीड रोल में दीपिका पादुकोण हैं. इसके साथ ही अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड