(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aamir-Kiran New Project: किरण राव फिर से निर्देशन के मैदान में उतरीं, आमिर खान कर रहे फिल्म को प्रोड्यूस
Aamir Khan-Kiran Rao Film: लंबे समय बाद आमिर और किरण एक बार फिर प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं. किरण ने पिछली बार 2010 में एक फिल्म का निर्देशन किया था.
Bollywood News: आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्देशक किरण राव एक बार फिर से निर्देशन के मैदान में उतर गयी हैं. यह दूसरा मौका होगा जब किरण किसी फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. 11 साल पहले किरण ने 'धोबी घाट' (2010) नामक फिल्म का निर्देशन किया था. धोबीघाट' की तरह ही अभिनेता आमिर अपने प्रोडक्शन हाउस 'आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले' ही किरण राव की दूसरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.
आमिर ने जब 'धोबीघाट' को प्रोड्यूस किया था और उसमें एक अहम भूमिका निभाई थी. तब दोनों में पति-पत्नी का रिश्ता हुआ करता था. लेकिन आमिर अब किरण की दूसरी फिल्म का प्रोड्यूस करने जा रहे हैं, तो दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है. दोनों ने पिछले साल 13 जुलाई को एक-दूसरे से तलाक लेने का एलान किया था. इस एलान के साथ ही दोनों ने बयान जारी कर यह भी कहा था कि दोनों पहले की तरह की दोस्त रहेंगे और आगे भी विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट्स में काम करते रहेंगे.
किरण के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग 8 जनवरी को महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में शुरू हो चुकी है. यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें तीन मुख्य किरदारों में एक मुख्य किरदार स्पर्थ श्रीवास्तव निभा रहे हैं. स्पर्थ 'जामतारा: सबका नंबर आएगा' नामक वेब सीरिज में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं और इसके अलावा वे 'बालिका वधू' सीरियल में नजर आ चुके हैं.
स्पर्श के अलावा फिल्म में प्रतिभा रत्न और नितांशी गोयल भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. प्रतिभा जी टीवी के सीरियल 'कुर्बान हुआ' में काम कर चुकी हैं तो वहीं नितांशी सीरियल 'पेशवा बाजीराव' में दिखाई दी थीं. फिल्म के सेट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कोरोना ने सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर की जा रही है और मौजूदा हालात को देखते हुए इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही. इस फिल्म का लेखन बिप्लव गोस्वामी ने किया है तो वहीं फिल्म का स्क्रीनप्ले स्नेहा देसाई ने लिखा है. फिल्म के गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और फिल्म के गानों को संगीतबद्ध करने का जिम्मा राम सम्पत को सौंपा गया है.