नई दिल्ली : अभिनेता अभय देओल ने सोशल मीडिया पर फेयरनेस क्रीम की ऐड को प्रमोट करने वाले बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्रियों पर फेसबुक के जरिए तंज कसा है.


उन्होंने शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, विदया बालन, सोनम कपूर, शाहिद कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों पर फेयरनेस क्रीम का प्रचार करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

अभय का मानना है कि हमारे देश में रंग रुप को लेकर हमेशा से भेदभाव रहा है और इस तरह फेयरनेस क्रीम का ऐड युवाओं में आत्मविश्वास की कमी लाता है बॉलीवुड स्टार्स फेयरनेस क्रीम का ऐड करके इसको सिर्फ बढ़ावा ही देते हैं.

उन्होंने फेसबुक के जरिए कई सारे बॉलीवुड सुपरस्टार्स के फेयरनेस क्रीम के प्रचार करने पर टिप्पणी की है. आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी नेता तरुण विजय ने साउथ इंडियन लोगों पर कथित नस्लभेदी टिप्पणी की थी जिसके बाद रेसिज्म पर बहस गरम हो गई है.

अभय बॉलीवुड में उन अभिनेताओं में से हैं जो चल रहे मुद्दों पर स्टैंड लेते हैं. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कंगना रनौत, रणबीर कपूर और रणदीप हुड्डा की फेयरनेस क्रीम के ऐड को रिजेक्ट करने के फैसले की तारीफ की. नीचे पढ़ें उन्होंने फेसबुक पर क्या कुछ लिखा है?