मुंबई : अभिनेता अभिषेक बच्चन अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शादीशुदा जिंदगी के 10 साल पूरे होने को लेकर बेहद खुश हैं और उन्होंने इस खास मौके पर अपने दोस्तों और फैंस से मिली शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.
अभिषेक ने गुरुवार को ट्वीट किया, "और, इस तरह 10 साल पूरे हो गए! ऐश्वर्या और मुझे शुभकामनाएं देने के लिए आप सब का धन्यवाद. ढेर सारा प्यार."
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल, 2007 को मुंबई में बच्चन परिवार के आवास 'प्रतीक्षा' में हुई थी. उनकी एक बेटी आराध्या है. ऐश्वर्या और अभिषेक ने 'गुरु', 'धूम 2', 'रावण' और 'सरकार राज' समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है.