दीपिका पादुकोण के JNU जाने को अजय देवगन ने बताया निजी कदम, कहा- सबको अपनी सोच रखने का हक
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' और अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने अब तक शानदार कमाई की है.
नई दिल्ली: पिछले शुक्रवार को दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक और अजय देवगन की तानाजी रिलीज हुई. हालांकि दीपिका के जेएनयू में जाने के बाद उनकी फिल्म छपाक को विरोध का सामना करना पड़ा. दीपिका के जेएनयू जाने की कई लोगों ने विरोध किया तो कई लोग उनके समर्थन में आते दिखाई दिए. वहीं छपाक के रिलीज होने के बाद एक्टर अजय देवगन ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने को लेकर फिल्म 'तानाजी' के अभिनेता अजय देवगन ने एबीपी न्यूज से कहा है, "हर आदमी को अपनी सोच और अपना काम करने का हक है. मैं कोई नहीं होता किसी को कहने वाला कि ये इसने सही किया या ये गलत किया. मुझे ये देखना होगा कि, मैंने क्या सही किया या मैंने क्या गलत किया. मुझे किसी के भी बारे में कुछ भी कहने का कोई हक नहीं है. आप जो भी करना चाहते हैं वो आपकी मर्जी है मैं किसी को रोक नहीं सकता."
वहीं जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर भी अजय ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "हिंसा किसी भी विषय का समाधान नहीं है. हिंसा से ना देश का भला हुआ है, ना किसी और का भला हुआ है. हम आज तक देश के दुश्मनों से लड़े हैं लेकिन आपस में कभी नहीं लड़े, ना ही हमें लड़ना चाहिए. दुनिया में हर चीज का सॉल्यूशन है. इसके लिए पेंशस, एक दूसरे पर भरोसा और डायलॉग सबसे जरूरी है."
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' और अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग. अब जहां छपाक ने 18.67 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म 'तानाजी' ने तीन दिन में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें
Box Office: दीपिका की 'छपाक' से आगे निकली अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी', जानें कलेक्शन Tik Tok स्टार बनीं छपाक की असली 'मालती' लक्ष्मी अग्रवाल