मुंबई: सुपरस्टार अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का बीती रात निधन हो गया. अजय देवगन  ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर के दी है. उन्होंने कहा कि महामारी के चलते प्राथना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा.


अजय ने ट्विटर पर लिखा, 'कल रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनके असमय निधन ने हमारे परिवार का दिल तोड़ कर रख दिया है. अजय देवगन फिल्मस और मैं उनकी कमी को हर पल महसूस करेंगे. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना करता हूं. महामारी के चलते हम निजी प्राथना सभा का आयोजन नहीं कर पाएंगे.'





बता दें कि अनिल देवगन ने 1996 में आई सनी देओल, सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर की फ़िल्म 'जीत' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था. साल 2000 में आई अजय की फ़िल्म राजू चाचा से अनिल ने बॉलीवुड में बतौर  निर्देशक पारी शुरू की. इस फ़िल्म में काजोल, ऋषि कपूर और संजय दत्त भी अहम किरदारों में थे.


'राजू चाचा' अजय देवगन की भी पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म थी. 2005 में अनिल ने अजय को ब्लैकमेल में निर्देशित किया था. बतौर निर्देशक अनिल की आख़िरी फ़िल्म हाले-दिल है, जो 2008 में आई थी. गौरतलब है कि पिछले ही साल 27 मई को अजय के पिता वेटरन एक्शन निर्देशक वीरू देवगन का निधन हुआ था.