गटर में सोकर गुजारी रातें, 4-5 साल तक रहे बेरोजगार, पॉपुलैरिटी की वजह से लीड हीरो भी होने लगे इनसिक्योर
Ajit Khan Journey: एक्टर ने अपने करियर में लीड रोल, निगेटिव रोल, सपोर्टिंग रोल सब किए हैं. हालांकि, उन्हें पहचान तो विलेन के तौर पर ही मिली. उनके डायलॉग भी खूब हिट हुए.

Ajit Khan Journey: दिग्गज एक्टर अजीत खान 60s और 70s में बॉलीवुड के फेमस विलेन में से एक हैं. उनका डायलॉग 'मोना डार्लिंग', लिली डोंट बी सिली काफी फेमस हुआ था. लेकिन जब उन्होंने इंडस्ट्री में काम शुरू किया था तो उन्होंने कई सपोर्टिंग रोल्स किए थे.
फिल्म नया दौर (दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला) में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे और उनके रोल की काफी तारीफ हुई थी. हालांकि, इस फिल्म के बाद चीजें अच्छी होने के बजाय और खराब हो गई थीं. उन्होंने करियर में डाउनफॉल देखा. उनके बेटे शहजाद ने खुद इस बारे में बताया था.
नया दौर के बाद नहीं मिला काम
सिद्धार्थ कनन से बातचीत में शहजाद ने बताया था, 'नया दौर के बाद उनका बुरा समय शुरू हुआ. उनके पास 4-5 साल तक कोई काम नहीं था.'
जब शहजाद से पूछा गया कि क्यों तो इस पर उन्होंने कहा कि लीड हीरो उनसे इनसिक्योर होने लगे थे. इस बारे में शहजाद ने बताया, 'हीरोज इनसिक्योर होने लगे थे कि अगर इसके साथ काम किया तो ये अवॉर्ड ले जाएगा और हमें पहचान नहीं मिलेगी.'
गटर में गुजारी रातें
अपने पापा के स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया था कि अजीत को गटर में सोना पड़ा था. अजीत ने बताया था, 'एक दिन पापा ने मोहम्मद अली रोड़ के पास वाला गटर मुझे दिखाया था और कहा था कि जब वो हैदराबाद से मुंबई आए थे तो वो इन गटर में सोते थे. मेरे पापा ने मुंबई आने के लिए अपनी कॉलेज टेक्स्ट बुक भी बेच दी थीं ताकि वो पैसा जुटा सके.'
ऐसी रही अजीत की करियर जर्नी
अजीत ने अपने करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में 'एक्स्ट्रा' के तौर पर काम किया. फिर धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलनी शुरू हुई. शुरुआत में फिल्मों में उनका असली नाम हामिद खान क्रेडिट दिया जाता था, लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिल रही थी. तो फिर उन्होंने डायरेक्टर नाना भाई भट्ट की सलाह पर अपना नाम बदलकर अजीत रख लिया था.
उन्होंने बेकसूर, नास्तिक, बड़ा भाई, मिलन Bara Dari जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाए थे. फिर उन्होंने मुगल-ए-आजम और नया दौर में सेकंड लीड रोल प्ले किया. उनकी पहली हिट फिल्म बेकसूर थी. फिर उन्होंने अपना करियर निगेटिव रोल्स पर शिफ्ट किया, जहां उन्हें जबरदस्त सक्सेस मिली. विलेन के तौर पर उनकी पहली फिल्म सूरज थी. इसके बाद वो जंजीर और यादों की बारात जैसी फिल्मों में नजर आए.
अजीत ने अपने करियर में पृथ्वीराज कपूर, अमिताभ बच्चन,दिलीप कुमार,देव आनंद, धर्मेंद्र, शम्मी कपूर जैसे एक्टर संग काम किया है.
ये भी पढ़ें- हॉस्पिटल के बिस्तर पर गुजारे 57 दिन, पहनने पड़े डायपर, जिंदगी और मौत से जूझे थे TV के ये पॉपुलर एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

