मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू कर और मतदान न करने के बाद आलोचकों के निशाने पर आए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने ओडिशा में आए फोनी तूफान पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने पैसे दान किए हैं. इस तूफान की चपेट में आने के कारण वहां घरों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इस खबर की पुष्टि एबीपी न्यूज़ से अक्षय कुमार की टीम ने भी की है.


फोनी तूफान में कुल 34 लोगों की मौत हो गई है. इस तूफान के चलते बड़े पैमाने पर राज्य में बर्बादी हुई है और सैकड़ों लोगों को पानी और बिजली के अभाव में गुजरना पड़ रहा है. पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश में जुटी हुई है.


अधिकारी ने बताया कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की संख्या भी कम से कम 11 जिलों के 14,835 गांवों में लगभग 1.08 करोड़ हो गई है. उन्होंने कहा कि आपदा से 24 घंटे पहले 13.41 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया था.


बता दें कि पिछले 15 दिनों से अभिनेता अक्षय कुमार को सोशल मीडिया में ट्रोल किए जा रहे हैं. लोग अक्षय कुमार को कई कारणों से ट्रोल कर रहे हैं जिनमें पहला कारण पीएम मोदी का इंटरव्यू, दूसरा कारण उनका वोट न डाल पाना, तीसरी वजह विदेशी नागरिकता और ट्रोलिंग की चौथी वजह थी फिल्म रुस्तम के लिए मिला उनको नैशनल अवॉर्ड है.


फोनी तूफान: चुनावी तल्खी के बीच पीएम मोदी ने सीएम नवीन पटनायक की तारीफ की


लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का 'पर्सनल अटैक'