मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अली फजल सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी से लॉस एंजेलिस में एक डिनर पार्टी में मुलाकात होने के बाद से बेहद उत्साहित हैं. अली ने हॉलीवुड के विदेशी प्रेस संघ (एचएफपीए) की हर साल होने वाली डिनर पार्टी में हिस्सा लिया. अभिनेता इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के प्रमोशन के लिए अमेरिका में हैं.
श्री देवी से मुलाकात के बारे में अली ने एक बयान में कहा, "वहां श्रीदेवी से मुलाकात होना सचमुच एक सुखद आश्चर्य था. वह एक अच्छी शाम थी. हॉलीवुड के कुछ बड़े नामों के साथ अच्छा समय बिताया. मैंने उनसे कहा कि एक अभिनेत्री के तौर पर, मैं उनकी कितनी प्रशंसा करता हूं और कैसे वह आज तक कई लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं."
अली ने कहा, "हमने 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' पर बातचीत की और वह इसके बारे में जानने को उत्सुक थीं. उन्होंने फिल्म को जल्द ही देखने की इच्छा भी जताई."
अमेरिका में अपने अनुभव को बताते हुए अली ने कहा, "एचएफपीए इस तरह के प्रतिष्ठित लोगों की एक सम्मानित संस्था है. उसके बाद डस्टिन हॉफमैन जैसे दिग्गजों से मुलाकात किसी केक मिठाई की तरह रही. मेरे लिए यह इस तरह का पहला अनुभव था."