नई दिल्लीः बॉलीवुड में इस सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उनके परिजनों की टेस्ट रिपोर्ट भी आ गई है. जिसमें अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन कोरोना निगेटिव मिले हैं. कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अमिताभ के स्वास्थ्य के ठीक होने के लिए लोग कामना कर रहे हैं.


स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर अमिताभ के स्वास्थ्य के लिए कामना की है. उनका कहना है कि 'अमिताभ जी पूरा देश आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. आप देश के लाखों दिलों की धड़कन हैं, लाखों लोगों की प्रेरणा हैं. हम सभी आपका पूरा ध्यान रखेंगे.'





इसके साथ ही एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अभी तक उनका किसी से संपर्क नहीं हो पाया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अमिताभ को कोराना के कोई सिंपटम नही हैं. वह अमिताभ के जल्द ठीक होने की भी बात कर रहे हैं.


बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.''


इसे भी देखेंः


अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, बॉलीवुड ने मांगी जल्द सेहतमंद होने की दुआ


बड़ी खबर: अमिताभ के बाद अब अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव