नई दिल्लीः बॉलीवुड के शहंशाह दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 77 साल की उम्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी अपने फैंस के बीच फिटनेस के लिए खूब लोकप्रिय हैं. अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है. इसके साथ ही फैंस उन्हें प्यार से बिग बी भी कहते हैं. ऐसे में यहां जानते हैं उनकी जिंदगी के पांच पहलुओं के बारे में.


फिल्म जगत में अमिताभ का स्ट्रगल


अमिताभ बच्चन का जन्म मशहूर साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ. अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन की थिएटर में गहरी रुचि थी. अमिताभ के करियर के चुनाव में इनकी मां का भी कुछ योगदान था क्योंकि वे हमेशा इस बात पर भी जोर देती थी कि उन्हें सेंटर स्टेज को अपना करियर बनाना चाहिए.


अमिताभ बच्चन की शुरूआत वॉयस नैरेटर के तौर पर फिल्म 'भुवन शोम' से हुई थी लेकिन अभिनेता के तौर पर उनके करियर की शुरूआत फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से हुई. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो पाईं. फिल्म 'जंजीर' उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी तो लगाई ही, इसके साथ ही साथ वे हर दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हो गए.


अमिताभ का प्यार और शादी


बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. इसके साथ ही दोनों फिल्मों के अलावा अपने अफेयर की खबरों के चलते भी काफी सुर्खियां में रहे हैं. इत्तेफाक यह भी है कि दोनों का जन्मदिन भी आस-पास ही आता है. अभिनेत्री रेखा 10 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं तो 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन होता है. एक समय में बॉक्स ऑफिस पर रेखा और अमिताभ की जोड़ी सबसे सुपरहिट मानी जाती थी. दोनें ने पहली बार फिल्म 'दो अनजाने' में एक साथ काम किया था. इसके साथ ही अमिताभ का नाम सिनेमा जगत की एक और अभिनेत्री से जोड़ा गया था. अभिनेत्री परवीन बाबी के साथ भी अमिताभ काफी सुर्खियों में रह चुके हैं.


अमिताभ की शादी को लेकर भी एक इत्तेफाक रहा है. अमिताभ ने अपनी शादी को लेकर बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों से वादा किया था कि अगर फिल्म जंजीर हिट हो जाती है तो वह उन्हें लंदन घुमाने ले जाएंगे. उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया है कि उन्होंने पेरेंट्स को बताया कि उनका एक ग्रुप लंदन जा रहा है. जिस पर उनके परिवार वालों ने पूछा- कौन-कौन जा रहा है?. जिसके बाद नाम सामने आए, जिनमें जया भी शामिल थीं. जिसके बाद घरवालों ने कहा कि 'पहले शादी करो, फिर जाओ."


कुली के सेट पर घायल हुए अमिताभ


26 जुलाई 1982 को कुली फिल्‍म की शूटिंग के दौरान अमिताभ को काफी गंभीर चोट लगी गई थी. जिसके बाद अमिताभ के करियर का बुरा दौर शुरू हो गया था. दरअसल, फिल्‍म के दौरान एक एक्‍शन सीन को फिलमाते हुए अभिनेता पुनीत इस्‍सर ने अमिताभ को मुक्‍का मारा था. जिससे उनकी आंतों में काफी ज्यादा चोट लग गई. जिसकी वजह से उनका काफी खून बह गया और स्‍थिति इतनी गंभीर हो गई. उस दौरान ऐसा लगने लगा कि उनकी मौत हो सकती है, लेकिन वह जिंदगी और मौत की इस जंग से लड़कर वापस आए.


जब डूब गई अमिताभ की कंपनी


अभिताभ बच्चन को साल 2000 में जबरद्स्त फाइनेंशियल क्राइसेस का सामना करना पड़ा था. अभिताभ बच्चन की फिल्म प्रोडक्शन एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी एबीसीएल पूरी तरह डूब गई थी. जिसके बाद अमिताभ आर्थिक तंगी का शिकार हुए थे. साल 2013 में फोर्ब्स में दिए एक इंटरव्यू के अनुसार एक समय ऐसा था जब अमिताभ को अपने घरों को गिरवी रखना पड़ा था. अमिताभ ने बताया था कि उस समय उनके पास न कोई फिल्मों के ऑफर थे, न ही कोई दूसरा काम. अमिताभ की जिंदगी का यह दौर उनके लिए सबसे बूरा दौर था. जिसके बाद एक टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से अभिताभ बच्चन ने वापस की थी. जिसके बाद वह फिल्मों की दुनिया में एक बार फिर बुलंदियों पर पहुंच गए.


फिर से बने महानायक अमिताभ


शोले, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, पा, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया.


बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म उद्योग में लगभग 50 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अभीतक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. भारतीय सिनेमा में अपने अभिनय के लिए कई पुरस्कार जीते हैं. अमिताभ बच्चन को चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. इसके साथ ही वह 2015 में पद्म विभूषण द्वारा सम्मानित हुए हैं. इससे पहले 2001 में उन्हें तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण और 1984 में भारत सरकार द्वारा चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म श्री मिल चुके हैं.


इसे भी देखेंः


अभी हाल में ही अमिताभ ने कोरोना पर वीडियो शेयर कर लिखा था- मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है.. गुजर जाएगा


अमिताभ-अभिषेक के अलावा बच्चन परिवार में बाकी सभी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगिटिव