सूर्यवंशम में ये स्टार बना था Amitabh Bachchan का पोता, अब डैशिंग लुक देख हैरत में पड़ जाएंगे
Anand Vardhan Look: टीवी की ब्लॉकस्टर फिल्मों में से एक सूर्यवंशम तो सभी को याद होगी. इस फिल्म के छोटे भानु प्रताप यानी आनंदवर्धन अब काफी बड़े हो चुके हैं.
Anand Vardhan Look: बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जो टीवी पर ब्लॉकबस्टर मानी जाती हैं. ऐसी ही फिल्मों में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर सूर्यवंशम (Sooryavansham) है. ये फिल्म जब भी टीवी पर आती है तो दर्शक इसे बहुत चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने दो किरदार अदा किए थे.
एक हीरा ठाकुर का और दूसरा हीरा ठाकुर के पिता ठाकुर भानु प्रताप सिंह का. फिल्म में हीरा ठाकुर के बेटे का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में आनंदवर्धन ने निभाया था. उनके किरदार का नाम भी भानु प्रताप था. अब छोटे भानु प्रताप यानी आनंदवर्धन काफी बड़े हो चुके हैं.
आनंदवर्धन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके बदले लुक से फैंस काफी हैरान हैं. यूजर उनके फोटोज पर अपनी- अपनी राय दे रहे हैं. इस राय की मुख्य वजह ये है कि मासूम सा दिखने वाला बच्चा अब माचो मैन जो बन गया है. उनके फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "ये इतना बड़ा हो गया" तो एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये वही मासूस बच्चा है."
आपको बता दें कि आनंदवर्धन विभिन्न प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ कई तेलगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. उनके काम को फैंस ने काफी पसंद भी किया है.
नवाबों के शहर लखनऊ की हैं Urfi Javed, एक्ट्रेस बनने से पहले कर चुकीं हैं ऐसा काम