मैडम तुसाद में लगा अनिल कपूर का पुतला, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें...
![मैडम तुसाद में लगा अनिल कपूर का पुतला, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें... Actor Anil Kapoor Unveils His Wax Statue In Singapore See Pics मैडम तुसाद में लगा अनिल कपूर का पुतला, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/21113942/Anil-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंगापुर : अभिनेता अनिल कपूर ने मोम के पुतलों के लिए दुनिया भर में मशहूर मैडम तुसाद के म्यूजियम में अपने पुतले का अनावरण किया. अनिल कपूर ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने साथ अपनी मोम के पुतले की एक फोटो शेयर की. उन्होंने इसका कैप्शन लिखा : "मैंने अभी इस खास मुद्रा को अपनाया है! यह बहुत अच्छा है. मुझे यह अच्छा लगा. मैडम तुसाद सिंगापुर. यह एक अदभुत और शानदार अनुभव है. धन्यवाद!"
I just had to pose!! It's so cool!! I love it! @MTsSingapore, this is just an amazing & humbling experience! Thank you! pic.twitter.com/GmcBw3Wbxk
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 20, 2017
अभिनेता ने म्यूजियम को भी उनका 'इतना अच्छा पुतला' बनाने के लिए धन्यवाद दिया. अनिल कपूर फिल्म 'मुबारकां' में देखे जाएंगे. इसमें वह अपने भतीजे अर्जुन कपूर और अभिनेत्री अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज के साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बजमी ने किया है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.
Unveiling... Yours truly !! Thank you @MTsSingapore for making me look good in wax! #MadameTussauds pic.twitter.com/qtstyKTghG — Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 20, 2017
फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है और इसे सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस और सिने1 स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है.
This is a special moment and I'm glad I could share it with you all! #MyTeam #MyFamily !!! Also.. the resemblance is uncanny right? pic.twitter.com/plXlSp4qNp
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 20, 2017
फिल्म 'मुबारकां' में अनिल और अर्जुन दोनों ने सिख का किरदार निभाया है. यह पहली बार है कि चाचा और भतीजे की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)