Anil Kapoor Oxygen Therapy: अनिल कपूर ने ली ऑक्सीजन थेरेपी तो अनुपम खेर ने लिए मजे, बोले- 'बताया नहीं आप चांद पर जा रहे हो'
Anil Kapoor Video: एक्टर अनुपम खेर ने अनिल कपूर की ऑक्सीजन थेरेपी से रिलेटेड एक वीडियो शेयर किया है. अनुपम खेर ने लिखा- अरे! कपूर साहब, आपने बताया नहीं कि आप चांद पर जा रहे हो.
Anupham Khair Shares Video: एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) हमेशा अपने अलग-अलग अंदाज से फैन्स को चौंका देते हैं. इस बार अनिल कपूर ने अपने वर्कआउट में ऑक्सीजन थेरेपी को शामिल किया है. इसी के चलते अब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अनिल कपूर की इस ऑक्सीजन थेरेपी को लेकर ट्वीट किया है. एक्टर अनुपम खेर ने अनिल कपूर की ऑक्सीजन थेरेपी से रिलेटेड एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अनिल कपूर एक चेंबर के अंदर लेटे हुए हैं, साथ ही उन्होंने एक ऑक्सीजन मास्क भी लगा रखा है. इस वीडियो में अनिल कपूर ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. साथ ही अनिल कपूर अनुपम खेर को वीडियो शूट करने के लिए इशारा कर रहे हैं.
एक्टर अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''अरे! कपूर साहब, आपने बताया नहीं कि आप चांद पर जा रहे हो''. वहीं एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ''यह ऑक्सीजन थेरेपी है.'' दूसरे फैन ने लिखा कि यह जरूर उनकी जवानी का राज है. वहीं तीसरे फैन ने लिखा- ''मिस्टर इंडिया, टाइम मशीन, यह उनकी कम उम्र दिखाने का राज है.क्योंकि वो पास्ट में इसलिए जा रहे हैं ताकि वो खुद को हमेशा के लिए जवान बना सकें''.
अरे #KapoorSaab! आपने बताया नहीं आप चाँद पे जा रहें हो? Unless this machine has something to do with your जवानी का राज़? 😂🤣 @AnilKapoor pic.twitter.com/eDj3NhxPtT
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 24, 2023
इससे पहले भी शेयर की थी वीडियो
अनिल कपूर हमेशा फिट नजर आते हैं और इसके पीछे उनका वर्कआउट ही है, जिसके लिए वो रोजाना अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालते हैं. यही वजह है कि अनिल कपूर अलग-अलग अंदाज में वर्कआउट कर अपने फैन्स को चौंका देते हैं. इससे पहले अनिल कपूर ने अपने वर्कआउट की एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो बिना शर्ट के -110 डिग्री सेल्सियस में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था- 40 में शरारती होने का टाइम चला गया है. अब 60 में सेक्सी होने का टाइम आ गया है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)