नई दिल्ली: टीवी जगत के जाने माने एक्टर आशीष रॉय का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. हैरानी की बात जो इस वक्त सामने आ रही है कि उनके पास अपने इलाज के लिए प्रयाप्त पैसे नहीं थे जिस कारण उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पैसे मांगे थे.
आपको बता दें, आशीष रॉय टीवी जगत के जाने माने अभिनेता है. उन्होंने तमाम शो में अहम भूमिका निभाई है. बनेगी अपनी बात, रीमिक्स, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी समेत अन्य कई सीरियल में काम किया है. अभिनेता ने कुछ समय पहले फेसबुक पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि, मैं अस्पताल में भर्ती हूं और बहुत बीमार हूं. मुझे डायलसिस के लिए पैसों की जरूरत है.’ जिसके बाद फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर पर फिल्म एसोसिएशन्स से अभिनेता की मदद करने की अपील की.
बताया जा रहा है कि जून महीने में उन्होंने अपने दोस्त की मदद से सलमान खान से मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा कि पिछली बार आशीष की सिंटा ने मदद की थी. लेकिन इस बार उन्होंने सिंटा से मदद नहीं मांगी. उनके दोस्त ने बताया कि आशीष ने इस बार फेसबुक पर पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई और उन्हें रेस्पॉन्स भी मिला. लेकिन डायलिसिस का जो खर्चा था वो उससे कही ज्यादा था.
यह भी पढ़ें.
फिल्म और टीवी अभिनेता आशीष रॉय का लम्बी बीमारी के बाद निधन, तीन साल से चल रहा था किडनी का ट्रीटमेंट