(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'हमारा देश अभी तक होमोफोबिक सोच में डूबा हुआ है' जानें क्यों कही Ayushmann Khurrana ने ये बात
Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना ने अपनी आने वाली फिल्म एन एक्शन हीरो के प्रमोशन के चलते भारत को होमोफोबिक देश कहा है.
Ayushmann Khurrana Upcoming Film : 'विकी डोनर (Vicky Donor)' जैसी फिल्म में अपनी एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखाने वाले आयुष्मान खुराना बॉलीवुड (Bollywood) में आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों आयुष्मान अपनी आने वाली फिल्म 'एन एक्शन हीरो (An Action Hero)' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. आयुष्मान की इससे पहले रिलीज हुई फिल्म 'चंडीगढ़ करें आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui)' बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कोई खास धमाल नहीं मचा पाई थी. इसी की असफलता को लेकर एक्टर ने कुछ बातों को शेयर किया है. आइए जानते हैं कि आयुष्मान ने फिल्म को लेकर कौन सी बातों का खुलासा किया है.
आयुष्मान खुराना का खुलासा
आयुष्मान खुराना ने ओटीटी प्ले के साथ बात करते हुए कहा कि 'हमारा देश भारत एक होमोफोबिक देश है. मैने ऐसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की जिनपर ज्यादातर एक्टर काम करना पसंद नहीं करते हैं. हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस नहीं कर पाती हैं. इसकी मेन वजह ये है कि हमारा देश अभी तक होमोफोबिक सोच में डूबा हुआ है.'
अपनी बात को जारी रखते हुए आयुष्मान खुराना ने आगे कहा कि 'हालांकि मैं अपनी जगह काफी जिद्दी हूं और अगर मैने रिस्क लेना छोड़ दिया तो दूसरों की तरह रूढ़ हो जाउंगा लेकिन मुझे हमेशा से सदा एकसा रहना ही पसंद है. मैं हिट या फ्लॉप की चिंता किए बिना उन प्रोजेक्ट्स को काम करना चाहता हूं जिन्हें फ्यूचर में ले जाना सही है और मैं हमेशा बस सीमाओं को आगे धक्का देता रहता हूं. हालांकि मेरी फिल्में काफी कम बजट की होती हैं जिनके फ्लॉप होने पर ज्यादा नुकसान नहीं होता है. इसी की वजह से मैं रिस्क उठा सकता हूं.'
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'एन एक्शन हीरो (An Action Hero)' फिल्मी पर्दे पर 2 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) भी जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.
आखिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर में हैं कौन ज्याद अमीर? नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग