नई दिल्ली: हिंदी सिने जगत में धर्मेंद्र का अपना एक अलग मुकाम हैं. उनकी छवि एक वर्सेटाइल एक्टर की है. कोई भी रोल हो धर्मेंद्र उसमें जान डालते हैं. बॉलीवुड के वे एक संजीदा एक्टर हैं जो बुलंदी पर पहुंचने के बाद भी अपनी जड़ों से, आज भी जुड़े हुए हैं. स्टार बनने के बाद भी वे अपना पुराना वक्त नहीं भूले. आज भी जब उन्हें मौका मिलता है तो पुराने दिनों को याद ही नहीं करते बल्कि उसे दुनिया के साथ साझा भी करते हैं. धर्मेंद्र ट्विटर भी सक्रिय रहते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी जिंदाजिदल लोगों को प्रेरित करती है.
धर्मेंद्र ने शेयर की लता मंगेशकर की ये Throwback तस्वीर शेयर, कहा- यूं ही मुस्कुराती रहो
ट्विटर के माध्यम से धर्मेंद्र कभी अपने बागों में पैदा होने वाले आम के बारे में जानकारी देते हैं तो कभी शायरी के जरिए अपने जज्बातों को बयां करते हैं. धर्मेंद्र को उर्दू शायरी से बेहद लगाव है. अक्सर वे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेर और शायरी पोस्ट करते रहते हैं.
सोमवार को धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक पुराने मकान की तस्वीर पोस्ट की जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. अकांउट पर पोस्ट की गई इस मकान की तस्वीर के साथ जो कैप्शन उन्होंने दिया है वह बेहद भावुक करने वाला है.
दिलीप कुमार के साथ काम करने का धर्मेंद्र का सपना, सपना ही रह गया
मकान की तस्वीर के साथ वे लिखते हैं कि मेरे बाबू जी का घर, इस दर से आते जाते, उसके दर पर माथा टेकते. दुआएं मांगते गुजरता था मैं. आभारी हूं. उसने सुन ली. इस दर ने बड़े प्यार से आर्शीवाद देकर विदा किया था. ये घर मेरे बाबुजी का घर. बचपन गुजरा था यहां. बहुत याद आता है दोस्तों.
भावुक अदांज में धर्मेंद्र ने बताया कि इस पुराने घर की उन्हें आज भी याद आती है. सफलता के इस मुकाम पर पहुंचाने में इस घर का बड़ा योगदान है. धर्मेंद्र अपने माता और पिता से बहुत प्यार करते थे. उनका कहना था कि आज जो कुछ भी वे हैं उसमे माता पिता के आर्शीवाद को बहुत बड़ा योगदान है.