नई दिल्ली: बंगाल के एक स्कूल की किताब में दिग्गज खिलाड़ी और धावक मिल्खा सिंह की जगह पदकों के साथ एक्टर फरहान अख्तर की तस्वीर छाप दी गई है. इस बात को बंगाल के ही लाइफ घोष ने ट्विटर पर पोस्ट कर जानकारी दी.
घोष ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, "मिल्खा सिंह की जगह फरहान अख्तर की तस्वीर पश्चिम बंगाल की एक पुस्तक पर दी हुई है. यह काफी चौंकाने वाली बात है. इस तरह की घटना अक्सर देखने को मिलती हैं."
इस बात को फरहान अख्तर ने बिना देरी किए रिट्वीट कर लिखा, "पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी, स्कूल की एक किताब में मिल्खा सिंह जी की जगह मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. क्या आप पब्लिशर से कहकर किताब में इस तस्वीर को बदलवा सकते हैं? इस पर आपका शुक्रिया."
एक्टर ने इस पोस्ट पर टीएमसी प्रवक्ता और राज्यसभा के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन को टैग भी किया. उनके इस ट्वीट को 400 लोगों ने रिट्वीट किया और 1800 से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया. कुछ ने इस पोस्ट पर मजाकिए अंदाज में ट्वीट कर कहा कि बुक पब्लिश करने से पहले कोई प्रूफ-रीडिंग क्यों नहीं की जाती है. बता दें कि साल 2013 में मिल्खा सिंह पर बनी बॉयोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान ने उनके किरदार को निभाया था.