Drugs Case: ड्रग मामले में टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को मिली जमानत, पासपोर्ट जब्त
Drugs Case में गिरफ्तार अभिनेता गौरव दीक्षित को कोर्ट से जमानत मिल गई है. एनसीबी ने गौरव दीक्षित के घर से एमडी और चरस बरामद किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
![Drugs Case: ड्रग मामले में टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को मिली जमानत, पासपोर्ट जब्त Actor Gaurav dixit gets bail in Drugs Case ANN Drugs Case: ड्रग मामले में टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को मिली जमानत, पासपोर्ट जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/e76a353389e1e72a93079494f22cf7e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drugs Case: ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेता गौरव दीक्षित को कोर्ट से जमानत मिल गई है. मुंबई सत्र न्यायालय ने कुछ नियमों और शर्तों पर गौरव दीक्षित को जमानत दी है. 50,000 रुपये नकद के निजी मुचलके का भुगतान करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया जाएगा.
कोर्ट ने कहा कि इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने तक गौरव दीक्षित को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एनसीबी कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा और जांच अधिकारी को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा.
कोर्ट की अनुमति के बिना गौरव दीक्षित मुंबई नहीं छोड़ सकते. गौरव दीक्षित को एनसीबी ने 27 अगस्त को अभिनेता एजाज खान द्वारा ड्रग मामले में दी गई जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया था.
बता दें कि एनसीबी ने गौरव दीक्षित के घर से एमडी और चरस बरामद किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. गौरव दीक्षित एक टीवी कलाकार हैं और फिल्मों में छोटे मोटे रोल निभा चुके हैं.
गौरव 'द मैजिक ऑफ सिनेमा', दाहेक: द रेस्टलैस माइंड और बॉबी: लव और लस्ट जैसी में फिल्मों में काम कर चुके हैं. गौरव ने टीवी सीरियल जैसे सीता-गीता में काम किया है. एनसीबी को छापेमारी के दौरान उनके घर से प्रतिबंधित दवाइयां जैसे एमडी, एमडीएए और कई दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)