नई दिल्लीः भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स के प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. ट्विटर पर काफी लोगों ने भारत सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. यहां तक कि सेलिब्रिटीज इस मुद्दे पर सामने आ रहे हैं. और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. अभिनेता गौरव कपूर ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट के माध्यम से एक अनुरोध भी किया है.
दरअसल अभिनेता गौरव कपूर ने ट्वीट कर व्हाट्सएप पर भी बैन लगाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'मैं तो कहता हूं, लगे हाथ व्हाट्सएप भी बैन कर दो.'
गौरव का मानना है कि व्हाट्सएप पर फेक न्यूज का जलन सबसे ज्यादा बढ़ गया है. जिस पर रोक लगाना जरूरी है. भारत की खबरों में चीनी एप्स बैन होने के बाद व्हाट्सएप को लेकर मजाक किए गए हैं. गौरव के ट्वीट का जवाब देते हुए उनके एख फैन ने कहा है कि 'लोग टेलीग्राम के जरिए फर्जी खबरें शेयर करना शुरू कर देंगे और यह कि लोग मुख्य समस्या हैं न कि एप.'
जिसका जवाब देते हुए गौरव ने मजाक में कहा कि अगर मामला ऐसा है तो लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
भारत सरकार ने 29 जून, 2020 को नागरिकों के लिए खतरा हो सकने वाली गोपनीयता और सुरक्षा चिंताओं के कारण देश में लोकप्रिय चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने एक अंतरिम आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि इस कदम से करोड़ों भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा होगी.
इसे भी देखेंः
बॉलीवुड अभिनेता जावेद हैदर ने आर्थिक तंगी की वजह से सब्जी बेचने से किया इनकार, बताई वायरल वीडियो की हकीकत
वरुण धवन की मां और बहन से गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की है अच्छी बॉन्डिंग, वायरल हो रही ये फोटो