'गोली लगी थी और अब निकाल दी गई है', गोविंदा ने हॉस्पिटल से ऑडियो मैसेज भेजा
Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं. आज सुबह उनके पैर में गोली लग गई थी. गोली लगने के बाद अब खुद गोविंदा ने अपनी तबीयत के बारे में बताया है.
Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को आज सुबह पैर में गोली लग गई थी. सुबह अपनी पिस्तौल साफ करते हुए उन्हें गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं. उन्हें 24 घंटे तक आईसीयू में रखा जाएगा. गोविंदा की हेल्थ को लेकर उनकी बेटी और मैनेजर का रिएक्शन पहले ही सामने आ चुका है. अब एक्टर ने खुद अपनी हेल्थ के बारे में बता दिया है. जिसके बाद उनके फैंस चैन की सांस लेंगे.
गोविंदा को गोली लगने की घटना सुबह पौने पांच बजे हुई है. वो सुबह कोलकाता जाने के लिए रवाना हो रहे थे. उस दौरान वो पिस्तौल साफ करके अलमारी में रख रहे थे. तब पिस्तौल नीचे गिर गई और गोविंदा से मिसफायर हो गया. गोली लगने के बाद गोविंदा का काफी खून बह गया था. अब वो खतरे से बाहर हैं.
गोविंदा ने दिया हेल्थ अपडेट
गोविंदा ने कहा- नमस्कार, प्रणाम मैं हूं गोविंदा. आप सभी के आशीर्वाद और मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मैं ठीक हूं. गोली लगी थी पर अब वो निकाल दी गई है. मैं यहां के डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं और आप सभी लोगों की प्रार्थनाएं का धन्यवाद.
भाई को किया था फोन
गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि जब गोविंदा को पैर में सुबह एक्सीडेंटली गोली लगी थी तो ख़ुद गोविंदा ने उन्हें कॉल किया था और घटना के बारे में बताया था कि उनके साथ क्या कुछ हो गया है. कीर्ति ने कहा कि आनन-फ़ानन में मैं गोविंदा के घर पर पहुंचा और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को फ़ौरन क्रिटीकेयर अस्पताल पहुंचाया.
सुनीता नहीं हैं मुंबई में
गोविंदा के मैनेजन शशि सिन्हा ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया था कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मुंबई में नहीं हैं. उन्हें गोविंदा की हालत के बारे में बता दिया गया है और वो जल्द ही मुंबई पहुंचने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: गोली लगने के बाद ICU में हैं गोविंदा, बेटी टीना आहूजा ने कहा- पापा की हालत पहले से बेहतर