मुंबई: देश में राजनेताओं समेत पूर्व क्रिकेटरों के वैक्सीनेशन का सिलसिला जारी है. अब तक कई बड़ी हस्तियों ने कोविड का टीका लगवा लिया है. वहीं इस लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गए हैं. अपने जमाने के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक जितेंद्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर ने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ले ली है. उनके बेटे और अभिनेता- निर्माता तुषार कपूर ने इस बात की जानकारी दी. तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खबर साझा की.
डॉक्टर के साथ शेयर की फोटो
'गोलमाल अगेन' फिल्म में अपनी एक्टिंग से सबको हंसाने वाले एक्टर तुषार कपूर ने अपने माता-पिता 78 वर्षीय जितेन्द्र और 75 वर्षीय शोभा कपूर की डॉक्टर के साथ एक फोटो शेयर की. उनकी पोस्ट के मुताबिक उन्हें कोविशील्ड टीका लगाया गया. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "आखिरकार, टीका लग गया."
इन हस्तियों ने भी लगवाया टीका
इनके अलावा जिन अन्य भारतीय हस्तियों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली है, उनमें दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, अभिनेता से नेता बने कमल हासन, फिल्मकार राकेश रोशन और अभिनेता सतीश शाह शामिल हैं. सरकार ने एक मार्च को 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 45 से 59 वर्ष के बीच के मरीजों के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है.
ये भी पढ़ें
जेडी मजेठिया के पैरेंट्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, एक्टर ने फैंस के साथ शेयर किया अपना अनुभव
गुजरात में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हुआ स्वास्थ्यकर्मी