'मैं SRK की रोमांटिक फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं' जानें किस एक्टर ने बादशाह को लेकर कही ये बात
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान से मिलने के लिए न जाने कितने लोग सोचते हैं लेकिन बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर ने शाहरुख और अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया है.
Kartik Aaryan Talk about Shah Rukh Khan: अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) के लिए मशहूर कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज अभिनेता (Actor) माने जाते हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी और बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह (King) शाहरुख खान के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में बातें शेयर की हैं.
कार्तिक आर्यन का खुलासा
कार्तिक आर्यन से जब शाहरुख खान से हुई उनकी पहली मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं सनडे के दिन जब पहली बार शाहरुख खान से मिलने के लिए उनके घर मन्नत गया तो हम दोनों की आंखे जब मिली तो हमारी आंखों में जकड़न भरी हुई थी. मुम्बई आने के बाद ये पहली बार था जब मैं उनसे मिलने गया था. जब उन्होंने मुझे देखा तो उस वक्त मुझे एक अलग ही खुशी का एहसास हुआ.'
इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'मैं शाहरुख खान की ही रोमांटिक फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं और हमेशा से ही उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं. इसके साथ शाहरुख ही एक ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ मैने मुम्बई आने के बाद एक सेल्फी ली थी.' कार्तिक आर्यन के लिए ये साल काफी अच्छा गया हैं. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'भूल भलैया 2' में धमाल मचाकर रख दिया है. इसके साथ वो आजकल वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं.
'पठान' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं SRK
इसके साथ बात यदि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की करें तो वो 25 जनवरी 2023 को रिलीज 'पठान (Pathaan)' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म के अलावा शाहरुख 'जवान (Jawan)' और 'डंकी (Dunki)' में भी जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि 'पठान' से शाहरुख पूरे चार के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.
इस एक्टर ने ठुकराया तो कार्तिक आर्यन के हाथ लगी 'हेरा फेरी 3', जानें पहले किसे किया था अप्रोच