Jitendra Shastri Death: इंडियाज मोस्ट वान्टेड (India's Most Wanted) और लज्जा (Lajja) जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाने वाले जीतेंद्र शास्त्री (65) का निधन हो गया. उनकी मौत से बॉलीवुड (Bollywood) में शोक की लहर है. जितेंद्र फिल्मों के अलावा थिएटर के भी बहुत जबरदस्त एक्टर थे. जितेंद्र की मौत पर उनके करीबी दोस्त और एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने ट्विटर (Twitter) पर अपने दुख का इजहार किया है. आइए जानते हैं कि मनोज बाजपेयी ने एक्टर (Actor) की मृत्यु पर क्या कहा.


ट्वीटर पर किया गहरे दुख का इजहार


मनोज बाजपेयी और जितेंद्र शास्त्री स्ट्रगल के दिनों के साथी थे. हालांकी जितेंद्र, मनोज बाजपेयी से सीनियर थे. मनोज बाजपेयी ने जीतेंद्र शास्त्री की याद में ट्विटर पर लिखा कि 'अपने स्ट्रगल के दिनों के सीनियर साथी जितेंद्र शास्त्री की मृत्यु की खबर ने बहुत दुख दिया है, वो बहुत ही शानदार व्यक्ति होने के साथ दिग्गज अभिनेता भी थे. दिल टूट गया है. रेस्ट इन पीस मेरे भाई. इसके आगे मनोज ने लिखा इस दुनिया को समझ में नहीं आया कि वह तुम्हारी जैसी दिव्य रूह के साथ क्या करे.'






फिल्मी करियर


जितेंद्र शास्त्री (Jitendra Shastri) ने अपने बेहतरीन करियर (Career) में ब्लैक फ्राइडे (Black Friday), लज्जा (Lajja), चरस (Charas) जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय (Acting) कमाल दिखा चुके है, लेकिन उन्होंने असली धमाल मिर्जापुर (Mirzapur) से मचाया था. मिर्जापुर में उनका किया गया उस्मान का रोल बहुत पसंद किया गया. फैंस के साथ समीक्षकों ने भी उनके काम की बहुत तारीफ की. अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार काम की वजह से वो हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे. उनकी मृत्यु पर कई सितारों ने शोक व्यक्त किया.


ये भी पढ़ें- बेशुमार प्यार के बाद भी क्यों ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं कर पाई थीं वैशाली ठक्कर? जानिए एक्ट्रेस की लव स्टोरी