नई दिल्ली: अभिनेता और मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. 54 साल के मिलिंद सोमन ने अब अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए खास अंदाज़ में शरीर और राष्ट्र दोनों को फिट रखने का मंत्रा शेयर किया है. उनका कहना है कि शरीर एवं राष्ट्र, दोनों को स्वस्थ रखने का एक ही उपाय है और वो ये ही कि 'चीनी' बंद कर दें.


दरअसल बीते कुछ महीनों से भारत और चीन के बीच के रिश्तों में तनातनी देखी जा रही है, जिसके चलते भारत में सोशल मीडिया पर चाइनीज़ सामानों के बायकॉट का अभियान चल रहा है. अब इसी अभियान का हिस्सा बनें हैं मिलिंद सोमन.


मिलिंद सोमन ने ट्वीट किया, "शरीर एवं राष्ट्र.... दोनों को स्वस्थ रखने का...एक ही उपाय है, "चीनी बन्द". शरीर के लिए "देसी गुड" और राष्ट्र के लिए "देसी Goods"." अपने इस ट्वीट में उन्होंने हैशटैग सोनम वांगचुक और बायकॉट मेड इन चाइना का भी इस्तेमाल किया है.



इससे पहले जब शिक्षाविद सोनम वांगचुक ने वीडियो के ज़रिए चीन के प्रोडक्ट के बहिष्कार का आह्वान किया था, तब भी मिलिंद सोमन ने उनके वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा था कि वो अब टिक टॉक ऐप पर नहीं है.