Milind Soman Fitness: 26 साल में बिल्कुल नहीं बदले मिलिंद सोमन, एक्टर की Then & Now तस्वीरें देखकर फैंस नहीं कर पा रहे यकीन
एक्टर मॉडल मिलिंद सोमन ने अपनी 26 साल पुरानी और अब की फोटो शेयर की है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि उम्र तो उनके लिए सिर्फ एक नंबर है

बॉलीवुड एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन पिछले कुछ समय से एमटीवी पर आने वाले शो सुपर मॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मिलिंद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, वो अक्सर अपनी फोटो शेयर करते हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. उनकी फिटनेस और गजब की फिजीक को देखकर फैंस हैरान हो जाते हैं. हाल ही में मिलिंद ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पहले और अब की एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्हे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. मिलिंद पहले की तरह आज भी उतने ही हैंडसम और शानदार दिखते हैं.
मिलिंद ने जो फोटो शेयर की है वो 26 साल पुरानी है. ये फोटो अलीशा चिनॉय की म्यूजिक एल्बम ‘मेड इन इंडिया’ गाने की है. ये गाना साल 1995 में आया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने में मिलिंद सोमन ने भी काफी तारीफें बटोरीं थी, और लड़कियों के दिलों पर छा गए थे.
मिलिंद की ये दोनों फोटो देखकर साफ कहा जा सकता है कि उनके लिए घड़ी ने भी अपनी सुइयां रोक ली है. वो आज भी 26 साल पुराने मॉडल मिलिंद सोमन की तरह फिट नजर आ रहे हैं. उम्र का उन पर कोई असर नहीं पड़ा है. ये फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 26 साल पहले... उनकी इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
इस फोटो पर कमेंट करते हुए मॉडल अनुषा दांडेकर ने भी कमेंट किया उन्होंने लिखा ओह..क्या आप असली इंसान है?
आपको बता दें कि अनुषा दांडेकर भी मिलिंद सोमन के साथ सुपर मॉडल ऑफ द ईयर शो को जज करेंगी. उनके साथ मलाइका अरोड़ा भी हैं. कुछ दिनों पहले मिलिंद ने तीनों की एक सेल्फी भी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार उनके लिए ये सुपर मॉडल को चुनना बहुत मुश्किल होने वाला है.
ये भी पढ़े-
जूही चावला ने काफी समय तक छुपाकर रखी अपनी शादी, अब सामने आई वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

