प्रधानमंत्री के साथ भेंट की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर डालते हुए मोहन लाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को विश्व शांति फाउंडेशन और उसके बहुपक्षीय सामाजिक प्रयासों के बारे में जानकारी दी. अभिनेता ने लिखा, ‘‘उन्होंने पूरी तरह सहयोग का आश्वासन दिया और ‘ग्लोबल मलयाली राउंड टेबल’ में सहभागिता की पेशकश की जिसमें एक नये केरल के भविष्य के लिए समाधान निकल सकते हैं.’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने वंचित वर्ग के लोगों के लिए एक कैंसर स्वास्थ्य केंद्र खोलने की संगठन की योजना की भी तारीफ की. पीएम से मोहनलाल की मुलाकात के बाद से ही सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं कि 2019 में चुनाव लड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी मोहनलाल को आगामी चुनावों में केरल के तिरुअनंतपुरम सीट से उम्मीदवार बना सकती है. अभी कांग्रेस के शशि थरूर इस सीट से सांसद हैं.