(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Naseeruddin Shah Love Story: रत्ना पाठक से पहले 15 साल बड़ी इस महिला से नसीरुद्दीन शाह को हुआ था प्यार, 20 की उम्र में ही कर ली थी शादी
Actor Naseeruddin Shah: अपने शानदार अभिनय के लिये मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की शक्ल देखकर शबाना आजमी ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था.
Naseeruddin Shah Love Story: पार(Paar), मंडी (Mandi), अ वेडनेसडे (A wednesday), द डर्टी पिक्टर (The Dirty Picture) जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर नसीरूद्दीन शाह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. नसीरुद्दीन शाह का शुमार हिंदी सिनेमा के सबसे महान कलाकारों में किया जाता है. उन्होंने जो भी किरदार अदा किया उसे अमर कर दिया, हालांकि उनके पिता कभी ये नहीं चाहते थे कि वो एक एक्टर बने.
नसीरुद्दीन शाह की लव लाइफ
नसीरुद्दीन शाह की लव लाइफ भी बहुत दिलचस्प रही है. उन्हें खुद से 15 साल बड़ी मनारा सीकरी से इश्क हो गया था. इश्क इस कदर था कि उन्होंने मनारा से बाद में शादी भी की. हालांकि मनारा पहले से ही शादीशुदा थी, लेकिन अपनी विवाहित जिंदगी से खुश नहीं थीं. नसीर ने उनकी भावनाओं को समझा और 20 साल की उम्र में ही 35 की मनारा से शादी कर ली. बता दें कि मनारा बालिका वधु में दादी का किरदार निभाने वाली दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी की बहन हैं. हालांकि बाद में उन्होंने दूसरी शादी रत्ना पाठक से की.
शबाना आजमी का इंकार
नसीरुद्दीन शाह ने पूर्व में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक बार जब एफटीआईआई में उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिला था तो उनके साथ काम करने वाली शबाना आजमी ने उनका फोटो देखकर उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. शबाना को नसीर की शक्ल पसंद नहीं आई थी. हालांकि इसके बाद दोनों ने कई यादगार फिल्मों में एक साथ काम किया.
अमिताभ के साथ नही किया काम
अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े सितारे हैं, लेकिन ये बहुत ही हैरत की बात है कि दोनों अभिनेताओं ने कभी एक साथ काम नहीं किया. फैंस को दोनों सितारों को एक साथ स्क्रीन पर देखने की हसरत है.
विदेशी फिल्मों काम
नसीरुद्दीन शाह ने भारतीय फिल्मों (Indians Films) के साथ कई विदेशी फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म खुदा के लिये (Khuda Ke Liye) में कैमियो रोल किया था. इसके साथ और भी कई विदेशी फिल्मों में नसीर अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके हैं. इन दिनों नसीरुद्दीन शाह अपनी आने वाली फिल्म जमून (Jamoon) और कुत्ते (Kuttey) में व्यस्त हैं. ये दोनों ही फिल्मे बहुत जल्द फिल्मी पर्दे पर रिलीज की जाएंगी.
लगान से बाहुबली तक, Hrithik Roshan ने इन फिल्मों के ऑफर को ठुकराया, बाद में साबित हुईं सुपरहिट