नई दिल्लीः टेलीविज़न के इतिहास में सीरियल 'बिग बॉस' सबसे विवादित शो रहा है. हर साल की तरह इस बार भी दर्शक इसके आने का इंतजार कर रहे हैं. एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 'बिग बॉस' के मेकर्स तैयारी कर रहे हें.
हाल ही में 'बिग बॉस 14' का टीज़र सामने आया है जिसके बाद फैंस यही जानना चाहते हैं कि इस बार शो में कौन कौन कंटेस्टेंट बनकर आने वाले हैं. वहीं एक खबर सामने आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और पवित्रा पुनिया के बाद दिल्ली के निशांत सिंह मलकानी बिग बॉस-14 का हिस्सा हो सकते हैं.
'बिग बॉस 14' में दिखाई देंगे निशांत सिंह मलकानी
'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता निशांत सिंह मलकानी के 'बिग बॉस' के 14वें सीज़न का हिस्सा बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने कहा, “निशांत से करीब एक महीने पहले संपर्क किया गया था, लेकिन वह इसके बारे में कंफर्म नहीं हैं क्योंकि वह 'गुड्डन तुमसे ना हो जाए' में अच्छा कर रहे थे, लेकिन अभिनेता ने अब शो छोड़ दिया है और आखिरी एपिसोड की शूटिंग की है. चैनल के साथ उनकी कई बैठकें हुईं और हाल ही में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.'
'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' को छोड़ा
वहीं निशांत से बिग बॉस के बारे में बात करने पर उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' को अब छोड़ दिया है. उनका कहना है कि बीते रविवार को सेट पर उनका आखिरी दिन था. जिसे लेकर वह बहुत भावुक हैं. निशांत सिंह का कहना है कि 'यह वास्तव में अच्छी टीम थी, मैं सेट पर सभी को मिस करूंगा. जहां तक बिग बॉस 14 का सवाल है, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.' दिलचस्प बात यह है कि निशांत की सह-कलाकार दलजीत कौर ने भी पिछले साल बिग बॉस में प्रवेश करने के लिए इसी शो को छोड़ दिया था.
जैस्मिन भसीन और पवित्रा पुनिया भी हो सकते हैं हिस्सा
वहीं ये खबर भी सामने आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और पवित्रा पुनिया 'बिग बॉस' के 14वें सीज़न का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि जैस्मि भसीन 'बिग बॉस' के पिछले सीज़न में एक टास्क के दौरान घर में मेहमान बनकर आ चुकी हैं
बता दें कि 'बिग बॉस-14' सितंबर में शुरू होगा और इसमें लॉकडाउन थीम होगी. चैनल से जुड़े एक सूत्र के अनुसार 26 अगस्त तक सब कुछ फाइनल करना है. इसके बाद प्रतियोगियों को 27 तारीख को आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा. वे मुंबई के विभिन्न होटलों में रहेंगे और COVID परीक्षण के बाद ही शो में प्रवेश करेंगे. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि 'बिग बॉस-14' को 20 सितंबर से पहले शुरू किया जा सकता है.
इसे भी देखेंः
मेंटल हेल्थ को लेकर यूजर ने कंगना रनौत पर कसा 'सबकुछ जानने' का तंज, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है सूर्यवंशी और 83, मेकर्स नहीं कर पा रहे सिनेमाघर खुलने का इंतजार