विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती, हो रहा है सेहत में सुधार
मुंबई : तबियत खराब होने की वजह से दिग्गज अभिनेता-नेता विनोद खन्ना दक्षिण मुंबई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती हैं. हॉस्पिटल के मुताबिक विनोद खन्ना को शुक्रवार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन से बात करते हुए विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने बताया कि डैड को डिहाइड्रेशन की समस्या की वजह से शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत में बहुत तेजी से सुधार हो रहा है और डॉक्टर्स जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज करने की सोच रहे हैं. हमारा पूरा परिवार हॉस्पिटल के असाधारण देखभाल के लिए आभारी है.
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को विनोद खन्ना की आने वाली फिल्म 'एक रानी ऐसी भी' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. महानायक अमिताभ बच्चन ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मुख्य अतिथी थे और ऐसा माना जा रहा है कि शायद तबितय खराब होने की वजह से ही विनोद खन्ना खुद अपने ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में नहीं पहुंचे थे.
फाइल फोटोफिल्म 'एक रानी ऐसी भी' में विनोद खन्ना और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में हैं. 70 साल के विनोद खन्ना बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. गौरतलब है कि विनोद खन्ना फिलहाल गुरुदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं. वे केंद्र सरकार में कई अहम मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.