केजरीवाल से मिले एक्टर प्रकाश राज, राजनीतिक सफर में सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
अभिनेता ने सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की. प्रकाश राज भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली वर्तमान केन्द्र सरकार के प्रति अपने विचारों को लेकर मुखर रहे हैं.
नई दिल्ली: अभिनेता प्रकाश राज ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हाल ही में प्रकाश राज ने आम चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. अभिनेता ने सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की. प्रकाश राज भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली वर्तमान केन्द्र सरकार के प्रति अपने विचारों को लेकर मुखर रहे हैं.
पिछले सप्ताह राज ने कहा था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बेंगलुरु मध्य संसदीय सीट से मैदान में उतरेंगे. बैठक के बाद प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें और आम आदमी पार्टी को मेरे राजनीतिक सफर में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
Met delhi CM @ArvindKejriwal thanked him and @AamAadmiParty for the support in my political journey. Discussed and requested to share various ways to address issues which his team has commendably done.. #bengalurucentral #citizensvoice in parliament #justasking in parliament too pic.twitter.com/FJu4OirGWW
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 10, 2019
केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन करते हुये कहा सभी अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए. राज भी अपनी दोस्त और वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के लिए न्याय मांगने वालों में से एक रहे हैं. सितंबर 2017 में गौरी लंकेश की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के कानून को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती
यह भी देखें