नई दिल्ली: अभिनेता प्रकाश राज ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हाल ही में प्रकाश राज ने आम चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. अभिनेता ने सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की. प्रकाश राज भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली वर्तमान केन्द्र सरकार के प्रति अपने विचारों को लेकर मुखर रहे हैं.


पिछले सप्ताह राज ने कहा था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बेंगलुरु मध्य संसदीय सीट से मैदान में उतरेंगे. बैठक के बाद प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें और आम आदमी पार्टी को मेरे राजनीतिक सफर में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.





केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन करते हुये कहा सभी अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए. राज भी अपनी दोस्त और वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के लिए न्याय मांगने वालों में से एक रहे हैं. सितंबर 2017 में गौरी लंकेश की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के कानून को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती


यह भी देखें