(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे एक्टर प्रकाश राज, रोज इतने लोगों को खिला रहे खाना
प्रकाश राज ने हाल ही में बताया कि वो आए दिन करीह 500 लोगों को भोजन करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने ही खेतों से आ रही फसल का इस्तेमाल कर के लोगों की मदद कर रहे हैं.
देश इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और इस जंग में सबसे ज्यादा प्रभावित प्रवासी मजदूर हुए हैं. ऐसे में इन प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कई सेलेब्स आगे आ रहे हैं. वो खुद तो इन प्रवासी औऱ जरूरतमंदों को मदद कर ही रहे हैं. साथ ही वो अपने फैंस और अन्य लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो आगे आकर मदद करें.
एक्टर प्रकाश राज ने हाल ही में बताया कि वो आए दिन करीह 500 लोगों को भोजन करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने ही खेतों से आ रही फसल का इस्तेमाल कर के लोगों की मदद कर रहे हैं.
उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा, प्रवासी रोड़ पर हैं. मेरे सह-नागरिक सड़कों पर चल रहे हैं. खाना बना रहे हैं औऱ करीब 500 लोंगों को खइला रहे हैं, रोज मेरे खेतों से लाकर, ये सब प्रकाश राज फाउंडेशन की पहल है. प्रवासियों को ऐसे मजबूर न होनें दें उनकी मदद के लिए कोई न कोई रास्ता निकालें और मानवता को सेलिब्रेट करें. ''
#MigrantsOnTheRoad As my co citizens walk down the high way.. Cooking and sharing food with at least 500 of them everyday from my farm .. a #prakashrajfoundation initiative..????let’s not let them down.. ????please find a way to reach them .. celebrate humanity #JustAsking pic.twitter.com/3WB2A8PX1L
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 10, 2020
इससे पहले प्रकाश राज ने कई बार मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. बीते दिनों उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वो लोन लेकर भी जरूरतमंदों की मदद करेंगे. उन्होंने लिखा, "मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे. क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमा सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो. चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं."