Assembly Election Result: इस बार के विधानसभा चुनाव और उनके नतीजे काफी मजेदार रहे, हालांकि मतों की गिनती पिछले 9 घंटों से जारी है और अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है. लेकिन अभी तक के आए रूझानों के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स चुटकी लेने लगे हैं. इसमें सबसे खास है साउथ के एक्टर प्रकाश राज का रिएक्शन.


प्रकाश राज का वैसे तो सीधे तौर पर राजनीति से कोई सरोकार नहीं है लेकिन वक्त बेवक्त वो अपनी राय सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर करते रहते हैं. आज के चुनावी नतीजों को लेकर प्रकाश राज ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है.

प्रकाश राज ने लिखा, ''नागरिकों के मन की बात, एक के बाद एक चुनाव, बाय बाय बीजेपी.. क्या आप जानतें हैं इसके पीछे की वजह.. या आप वजह का कारण जानते हैं.. केवल पूछ रहा हूं.''


इस ट्वीट के साथ प्रकाश राज ने दो तस्वीरें भी साझा की हैं. जिसमें एक तस्वीर पर एक व्यक्ति बैठा नजर आ रहा है और इस तस्वीर पर लिखा है 'मैंने मांगा राशन, उसने दिया भाषण'. इसी के साथ एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें कुल लोगों की तस्वीरें लगी हैं और उनके आगे एक-एक कैप्शन लिखा है.

सबसे पहली तस्वीर पीएम मोदी की है जिसके आगे लिखा है मैं झूठ बोलता हूं. इसके बाद दूसरी तस्वीर है न्यूज एंकर की जिसके आगे लिखा है कि मैं झूठ फैलाता हूं. तीसरी तस्वीर में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा की है जिसके आगे लिखा है मैं झूठ एक्सप्लेन करता हूं. और अंत में एक पशु की तस्वीर लगी है जिसे भक्त कहा गया और उसके आगे लिखा है मैं झूठ पर यकीन करता हूं.

पहले भी बना चुके हैं पीएम मोदी को निशाना